रविवार, 31 अक्टूबर 2010

हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक



Singers: Mohd. Rafi and Asha Bhosle

हम इंतज़ार करेंगे तेरा क़यामत तक
ख़ुदा करे कि क़यामत हो और तू आए

ये इंतज़ार भी इक इम्तिहान होता है
इसीसे इश्क़ का शोला जवान होता है
ये इंतज़ार सलामत हो और तू आए

बिछाए शौक़ से सजदे वफ़ा की राहों में
खड़े हैं दीप की हसरत लिए निगाहों में
क़बूल दिल की इबादत हो और तू आए

वो ख़ुशनसीब है जिसको तू इंतख़ाब करे
ख़ुदा हमारी मोहब्बत को क़ामयाब करे
जवां सितारा-ए-क़िस्मत हो और तू आए


Share: