शनिवार, 9 अक्टूबर 2010

तुमसे ही तुमसे - Tumse Hi Tumse (Shekhar Ravjiani, Caralisa Monteiro)



Movie/Album : अनजाना अनजानी (2010)
Music By : विशाल-शेखर
Lyrics By : अमिताभ भट्टाचार्य, अन्विता दत्त गुप्तन, कैरेलिसा मोंटिरो
Performed By : शेखर रव्जियानी, कैरेलिसा मोंटिरो

अब से कोई ख़ुशी नहीं
जिसकी तुम वजह नहीं
अब से कोई दिन नहीं
जिसकी तुम सुबह नहीं
अब से कोई बात नहीं
जो तुमसे ना होगी शुरू
अब से कोई राह नहीं
जो तुम संग मैं मुडूं
अभी के अभी ये हो गया यकीं
ये ज़िन्दगी मेरी हो गयी तेरी
तुमसे ही तुमसे हर बात
हर बात है
जब तुम हो साथ

I wait for a sign so I know you are mine everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down down
When you smile at me
And the world's much brighter than the one I see

साया बन के तेरा साया
चलूँगा संग तेरे
है तनहा तू नहीं
पाया अब भी ढून्ढ पाया
तू जिस में मुस्कुरा दे
वो लम्हा क्यूँ नहीं
अब थाम लूं तुझे की ठोकरें मिले
जो ज़िन्दगी की राह में
छुपा लूं धुप से
जहाँ की मैं ले लूं आ तुझे पनाहों में
अभी के अभी...

अनजाना था अहमियत से तेरी
यार मेरा गुज़रा कल
कब जाना था तेरे वासते
ही आज से होगा हर पल
मैं करता हूँ ये इल्तजा
फिर से जीना सीख ले ज़रा
अभी के अभी...

I wait for a sign so I know you are mine everyday
I look in the mirror and I see your face
The walls break down down
When you smile at me
And the world's much brighter than the one I see
Share: